पंजाब रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने मनाया लोंगेवाला बैटल ऑनर डे 

23 पंजाब रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों और अधिकारियों ने लोंगेवाला बैटल ऑनर डे धूमधाम से मनाया।

Dec 5, 2023 - 18:25
 0  234
पंजाब रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने मनाया लोंगेवाला बैटल ऑनर डे 

रूहानी नरयाल। नादौन

23 पंजाब रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों और अधिकारियों ने लोंगेवाला बैटल ऑनर डे धूमधाम से मनाया। नादौन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैप्टन मनोहर लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन जाहू में किया गया। वहां पर यूनिट के जवानों ने लोंगेवाला युद्ध को याद किया। उन्होंने बताया कि 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान लोंगेवाला में उनकी यूनिट के मात्र 120 जवानों ने पाकिस्तान की पूरी टैंक ब्रिगेड को ध्वस्त कर दिया था। ब्रिगेडियर चांदपुरी की कमांड में जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। इस बहादुरी के लिए 23 पंजाब को बैटल आनर लोंगेवाला से नवाजा गया था। उन्होंने बताया कि बॉर्डर फिल्म इसी बैटल पर बनी हुई है। इस विशेष दिवस पर जवानों ने अपने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैप्टन सरवन कुमार, कैप्टन अनंतराम, कैप्टन प्रीतम सिंह, कैप्टन सुखदेव, प्रकाश, दिलबाग सिंह, लेखराज, प्रभात चंद, राजेश, कमल, कुलदीप सहित अन्य अधिकारी व सैनिक रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0