स्वामी विवेकानंद जन्म शताब्दी पर भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन
युवक मंडल थलाकन, गंधवाड व सुरानी के युवक मंडल के युवाओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म शताब्दी दिवस के उपलक्ष्य पर सुरानी मैदान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
युवक मंडल थलाकन, गंधवाड व सुरानी के युवक मंडल के युवाओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म शताब्दी दिवस के उपलक्ष्य पर सुरानी मैदान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कब्बडी प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया और उनके मैच करवाये गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता अभिषेक पाधा रहे।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत सलियार पूर्व प्रधान जगत राम, दर्शन कुमार, उप प्रधान सहकारी समिति सभा सुरानी, कमेटी सदस्य अंशु रोहित राणा, अभिषेक राणा, रविंद्र कुमार थलाकन, अजय राणा थलाकन, कमेटी सदस्य शिंपू, अक्षित अभिषेक शर्मा, सनी शर्मा, अंशु अजय आर्यन, साहिल विक्रांत आयुष आदर्श शर्मा, आशीष कौशल आदि भी उपस्तिथ रहे।
What's Your Reaction?






