हैकरों ने मारी माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में एंट्री
माइक्रोसॉफ्ट ने खुलासा किया है कि उसके कॉर्पोरेट सिस्टम में रूसी सरकार के एक हैकिंग समूह ने ईमेल के माध्यम से सेंध लगाई।
ब्यूरो| रोज़ाना हिमाचल
माइक्रोसॉफ्ट ने खुलासा किया है कि उसके कॉर्पोरेट सिस्टम में रूसी सरकार के एक हैकिंग समूह ने ईमेल के माध्यम से सेंध लगाई। इसे नोबेलियम या मिडनाइट ब्लिजार्ड के नाम से जाना जाता है। हैकरों ने कंपनी की नेतृत्व टीम के सदस्यों के साथ-साथ इसकी साइबर सुरक्षा और कानूनी टीमों के कर्मचारियों के खातों तक भी पहुंच बनाई। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि घुसपैठ गत वर्ष नवंबर अंत में शुरू हुई और 12 जनवरी को इसका पता चला। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट खातों तक बहुत कम पहुंच बन पाई और कुछ ईमेल व संलग्न दस्तावेजों की चोरी भी की गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0