कठलग स्कूल में हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर ने लगाया दंत शिविर, छात्रों को मुंह और आम सेहत के बारे में दिया ज्ञान
हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर ने सोमवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कठलग के स्टॉफ व छात्रों एवं छात्राओं के लिए एक दिवसीय विशेष नि:शुल्क दंत

रामपाल शर्मा। घुमारवीं
हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर ने सोमवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कठलग के स्टॉफ व छात्रों एवं छात्राओं के लिए एक दिवसीय विशेष नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में उपस्थित छात्रों एवं छात्राओं को मुंह की सेहत के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें दिन में दो बार ब्रश करने की अहमियत के साथ ही ब्रश और फ्लॉस करने का सही तरीक़ा एवं माउथ वॉश के प्रयोग के बारे में बताया गया। उपस्थित छात्रों के साथ कई ज्ञानवर्धक खेल भी खेले गए, जिसमें उनको अपने मुंह एवं आम सेहत के बारे में ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम के तहत संस्थान के 160 स्टॉफ, विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई।
यह कैंप कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंगला, डॉ. विकास जिंदल, प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया तथा डेंटल टीम में डा. साहिल नेगी, डॉ. सृष्टि बजाज, डॉ. सोनाली कश्यप, डॉ. ज्योति राव, डॉ. इशिता शर्मा, डॉ. मेगन , द्रोपदी और सेवक शामिल रहे। जिन छात्रों को तत्काल डेंटल ट्रीटमेंट की आवश्यकता थी, उन्हें कॉलेज रेफर किया गया।
इस शिविर के दौरान गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल,कठलग के प्रिंसिपल राजेंद्र ठाकुर एवं प्रितम राज, वेद प्रकाश शर्मा, नवेंद्र शर्मा, दीक्षा शर्मा, कमला शर्मा, सरोज, राकेश कश्यप, संजय कपूर, अंजना, अनिता शर्मा, सुरेखा, पूजा, जगतपाल, रिंकू जसवाल, कमल देव शर्मा, रामप्रकाश ,अनुपमा एवं अन्य स्टाफ सदस्यों और छात्रों का अहम योगदान रहा।
What's Your Reaction?






