प्रदेश के 125 स्कूलों में बदला छुट्टियों का शेड्यूल, अब लागू होगा विंटर ब्रेक सिस्टम
प्रदेश के तीन जिलों में अब समर वैकेशन की छुटिटयां समर में तबदील होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला
प्रदेश के तीन जिलों में अब समर वैकेशन की छुटिटयां समर में तबदील होगी। विभिन्न स्टेक होल्डर की ओर से आए सुझाव के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने तीन जिलों के लिए ये अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें शिमला, चंबा और सिरमौर के कुल 125 स्कूल शामिल है। दरअसल लंबे समय से इन स्कूलों में छुटिटयों के शेडयूल में बदलाव की डिमांड की जा रही थी। जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने छात्रों के हित में ये फैसला लिया है। शिक्षा निदेशालय के मुताबिक स्कूलों की ओर से वैकेशन शेडयूल बदलने की डिमांड आई थी। उसके बाद जिला के डिप्टी डायरेक्टर ने ये डिमांड शिक्षा निदेशालय को भेजी। जिसके बाद अब वैकेशन शेडयूल में अब बदलाव किया गया है। इन 125 स्कूलों में अब विंटर वैकेशन का शेडयूल ही लागू होगा। दरअसल इन स्कूलों को विंटर का शेडयूल ही सही रहता था। वहीं म्यूचल ट्रांस्फर के समय भी स्कूलों में अधिकतर पद खाली रह जाते थे जिस कारण स्कूल लगातार छुटिटयों के शेडयूल में बदलाव की मांग कर रहे थे। गौर रहे कि समर स्कूलों में 40 दिन की छुटिटयां रहती है। जबकि विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 52 दिन की ब्रेक रहती है जो कि 1 जनवरी से 11 फरवरी की होती है। ऐसे में अब इन स्कूलों में विंटर ब्रेक की छुटिटयों का शेडयूल ही लागू होगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा का कहना है कि छात्रों के हित को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। नए शैक्षणिक सत्र से ये व्यवस्था लागू होगी।
What's Your Reaction?






