आईटीआई शाहपुर में छह नवंबर को होंगे इंटरव्यू  

जिला कांगड़ा के आईटीआई शाहपुर में डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से सोमवार को कैंपस में इंटरब्यू लिया जाएगा।

Nov 2, 2023 - 14:09
Nov 2, 2023 - 14:15
 0  261
आईटीआई शाहपुर में छह नवंबर को होंगे इंटरव्यू  


ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

जिला कांगड़ा के आईटीआई शाहपुर में डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से सोमवार को कैंपस में इंटरव्यू लिया जाएगा। आईटीआई शाहपुर के प्रिंसिपल चैन सिंह राणा ने कहा कि इंटरव्यू में बारहवीं पास व आईटीआई के ट्रेड्स फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन के केवल 2023 सत्र के पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैंं। साथ ही इंटरव्यू के लिए इच्छुक विद्यार्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। कंपनी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू भी लेगी। कंपनी की ओर से चुने हुए अभ्यर्थियों को इन हैंड वजीफा प्रति महीना कुल 16,685 रुपये दिए जाएंगे। प्रिंसिपल ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिज्यूम और तीन- तीन छायाप्रति व छह फोटो के साथ इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0