होटल मैनेजमेंट के छात्रों का नेशनल और इंटरनेशनल फाइव स्टार होटलों के लिए हुआ चयन 

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के होटल मैनेजमेंट छात्रों का चयन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फाइव स्टार होटलों में हुआ। प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने छात्रों को दी बधाई।

Apr 26, 2025 - 20:17
 0  198
होटल मैनेजमेंट के छात्रों का नेशनल और इंटरनेशनल फाइव स्टार होटलों के लिए हुआ चयन 

सुमन महाशा। कांगड़ा 

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के छात्रों का चयन राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय फाइव स्टार होटलों में हुआ। इनमें प्रियंका मेहता का चयन पार्क प्लाजा, प्रशांत शर्मा का हयात चंडीगढ़, मोहित नरियाल का चयन क्लब महिंद्र धर्मशाला, तरुण अविनाश और नीरज का चयन रेडिसन ब्लू रिजॉर्ट धर्मशाला, तरुण कुमार का नोवोटेल चंडीगढ़ और अनिकेत तथा वंश का चयन लीला ग्रुप में हुआ। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए बहुत गर्व का विषय है कि महाविद्यालय के बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट के अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों का चयन विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फाइव स्टार होटलों में हुआ है  इसके लिए विभाग के प्राध्यापक वर्ग एवं विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0