मिस मंडी-2025 की रनर अप वंशिका ठाकुर का सुंदरनगर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

जिला मंडी के जोगिंदर नगर में आयोजित चार दिवसीय "मिस मंडी-2025" की सौंदर्य प्रतियोगिता में दूसरा खिताब हासिल करने के बाद सुंदरनगर अपनी फीट ऑफ फायर डांस अकेडमी में पहुंचने पर वंशिका ठाकुर एवं मानसी का जोरदार स्वागत हुआ।

Jan 23, 2025 - 15:44
 0  711
मिस मंडी-2025 की रनर अप वंशिका ठाकुर का सुंदरनगर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

रोहित कौशल। सुंदरनगर

जिला मंडी के जोगिंदर नगर में आयोजित चार दिवसीय "मिस मंडी-2025" की सौंदर्य प्रतियोगिता में दूसरा खिताब हासिल करने के बाद सुंदरनगर अपनी फीट ऑफ फायर डांस अकेडमी में पहुंचने पर वंशिका ठाकुर एवं मानसी का जोरदार स्वागत हुआ। गौरतलब है कि जोगिंदर नगर में आयोजित चार दिवसीय सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन कोरियोग्राफर निखिल, ममता भाटिया व मॉडल प्रिया द्वारा किया गया, जिसमें हिमाचल के साथ-साथ बाहरी राज्यों की प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में असम की पल्लवी के सिर विजेता का ताज सजा,जबकि मंडी की वंशिका ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन कर फर्स्ट रनरअप रही। वहीं मंडी की मानसी और जाहन्वी भी सेकंड रनरअप रही। बता दें कि यह सभी प्रतिभावान बेटियां सुंदरनगर की प्रसिद्ध "फीट ऑफ फायर फाउंडेशन एवं डांस एकेडमी" की स्टूडेंट है। पिछले वर्ष 2024 की विजेता अनवी सिंह भी फीट ऑफ फायर की ही स्टूडेंट है। संस्था के सभी सदस्यों व मैनेजिंग डायरेक्टर अमित भाटिया ने बेटियों की इस बड़ी उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0