नादौन में खुलने जा रहा नया मिल्क चिलिंग सेंटर, दुग्ध उत्पादकों में खुशी की लहर
नादौन के जलाड़ी गांव में नया मिल्क चिलिंग सेंटर खोले जाने की घोषणा से दुग्ध उत्पादकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बल।

ब्यूरो रिपोर्ट | नादौन, हमीरपुर
प्रदेश सरकार द्वारा नादौन के जलाड़ी गांव में नया मिल्क चिलिंग सेंटर खोलने की घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में दुग्ध उत्पादकों में प्रसन्नता की लहर है। यह सेंटर न केवल स्थानीय डेयरी किसानों को लाभ देगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले से चल रहे दुग्ध अभिशीतन केन्द्र में स्टाफ की कमी और मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहा है, जिससे दुग्ध उत्पादक पूरी तरह लाभ नहीं उठा पा रहे थे। लेकिन अब नए चिलिंग सेंटर की स्थापना से इन समस्याओं का समाधान होगा।
नगर परिषद नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "मुख्यमंत्री ने नादौन के लोगों को एक और विकासात्मक तोहफा दिया है। यह निर्णय क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू चरणबद्ध तरीके से नादौन का विकास करवा रहे हैं और यह चिलिंग सेंटर उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं रीना देवी, भारत भूषण, कमल कम्मी, मोती जोशी, संतोष संधू, बलदेव चौधरी, रमेश नैयर, कुलदीप सिंह, नवीन पुरी, रिपन कपिल, सोहन लाल, सरदारी लाल, तिलक राज चौधरी, धरम पाल, शेर सिंह, अजय चौधरी, मोंटी, राम स्वरूप, संदीप जैन आदि ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
📷 फाइल फोटो: मुख्यमंत्री के साथ नादौन नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी
What's Your Reaction?






