नादौन पुलिस का छापा: तंबाकू व पॉलीथीन पर कार्रवाई, दुकानदार चेतावनी

हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में पुलिस ने कोटपा अधिनियम व प्रतिबंधित पॉलीथीन पर बड़ी कार्रवाई की। चार दुकानदारों के चालान, थाना प्रभारी ने दी सख्त चेतावनी।

Dec 2, 2025 - 22:34
 0  18
नादौन पुलिस का छापा: तंबाकू व पॉलीथीन पर कार्रवाई, दुकानदार चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
नादौन पुलिस ने तंबाकू उत्पादों पर रोक और प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। भुम्पल, जलाड़ी सहित आसपास के इलाकों में हुई इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानों में नियम उल्लंघन के मामले सामने आए।


चार दुकानदारों पर कार्रवाई, पुलिस ने की गहन चेकिंग

थाना प्रभारी निर्मल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने दुकानों की गहन तलाशी ली।
अभियान के दौरान—

  • 2 दुकानदारों पर कोटपा अधिनियम का उल्लंघन

  • 2 दुकानदारों पर प्रतिबंधित पॉलीथीन रखने/बेचने पर चालान

पुलिस टीम ने दुकानों से संदिग्ध सामान भी जब्त किया।


नियम तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी

थाना प्रभारी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि—

“तंबाकू उत्पादों व पॉलीथीन से संबंधित नियमों की अवहेलना पर कठोर कार्रवाई होगी। निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा।”

उन्होंने दुकानदारों व आम लोगों को तंबाकू सेवन और पॉलीथीन प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया।


अभियान अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा

निर्मल सिंह ने बताया कि नादौन पुलिस भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रखेगी ताकि क्षेत्र में नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0