एम्स में 38 करोड़ की लागत से होगा रात्रि आश्रय का निर्माण
एम्स में बनने वाले रात्रि आश्रय निर्माण को मंजूरी मिल गई है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
एम्स में बनने वाले रात्रि आश्रय निर्माण को मंजूरी मिल गई है। प्रबंधन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अन्य औपचारिकताएं पूरी कर रहा है। प्रदेश भर और बाहरी राज्यों से एम्स आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को रात्रि ठहराव की सुविधा देने के लिए 38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं इस आश्रय में 500 लोगों के एक साथ ठहरने की व्यवस्था होगी।
What's Your Reaction?






