अब गूगल करेगा मैथ के प्रॉब्लम सोल्व, एक क्लिक पर मिलेगा सोल्युशन
गूगल अब मैथ्स के कठिन सवालों को भी सेकेंडों में हल कर सकता है। गूगल से ही अपने त्रिकोणमिति, कैलकुलस और ज्यामिति के सवालों को हल कर सकते हैं।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
गूगल अब मैथ्स के कठिन सवालों को भी सेकेंडों में हल कर सकता है। गूगल से ही अपने त्रिकोणमिति, कैलकुलस और ज्यामिति के सवालों को हल कर सकते हैं। अभी तक हम गूगल का इस्तेमाल वेब ब्राउजिंग और तमाम तरह की जानकारी को हासिल करने के लिए कर रहे थे लेकिन अब गूगल मैथ टीचर हो गया है जो 24 घंटे डाउट को क्लियर करेगा।
गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह सर्च रिजल्ट में ही मैथ के सवाल को हल करने के स्टेप बाय स्टेप तरीके बताएगा। इसके लिए गूगल सर्च बार में सवाल को टाइप करना होगा। गूगल ने यह भी कहा है कि यदि आप सवाल टाइप नहीं करना चाहते हैं तो गूगल लेंस से उसकी फोटो क्लिक करके उसका हल निकाल सकते हैं।
ब्लॉग के मुताबिक गूगल का यह फीचर फिलहाल वेब सर्च वर्जन पर उपलब्ध है लेकिन जल्द ही इसे मोबाइल यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि गूगल अपने सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) पर लगातार काम कर रहा है ताकि यूजर्स को सटीक रिजल्ट दिया जा सके।
यह दिलचस्प है कि गूगल अपने AI के माध्यम से छात्रों की मदद करना चाहता है और ज्यामितीय कोण की तस्वीर खींचने के लिए लेंस का सपोर्ट दे रहा है। ऐसे में बच्चे अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल पढ़ाई में भी कर सकेंगे, हालांकि बच्चों को अपनी पढ़ाई के लिए गूगल और इंटरनेट पर पूरी तरह से आश्रित नहीं रहना चाहिए।
What's Your Reaction?






