पिकअप खाई में गिरी, 4 की मौत, 8 घायल
हिमाचल के शिमला में सोमवार सुबह सात बजे के करीब एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक पिकअप खाई में जा गिरी, जिससे चार लोगों की मौत, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

शिमला में आज सुबह दर्दनाक हादसा, मंडी की तरफ जा रहे थे मजदूर
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल के शिमला में सोमवार सुबह सात बजे के करीब एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक पिकअप खाई में जा गिरी, जिससे चार लोगों की मौत, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, हादसा सुन्नी से 20 किलोमीटर दूर कंड़ारघाट में हुआ।
बता दें तो पिकअप कंड़ारघाट से कश्मीरी मजदूरों को लेकर मंडी की तरफ जा रही ती कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना जब स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस और लोगों की मदद से घायलों को सुन्नी अस्पताल पहुंचाया, जिसमें 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि घायलों का इलाज आजीएमसी में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है।
What's Your Reaction?






