क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ सीरीज खलेने से पहले लेना चाहते थे संन्यास : कोच रॉब वॉल्टर

साउथ अफ्रीका के कोच रॉब वॉल्टर ने एक खुलासा कर बताया कि क्विंटन डिकॉक वनडे के साथ टी-20 सीरीज से संन्यास लेना चाहते थे।

Dec 5, 2023 - 13:54
 0  306
क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ सीरीज खलेने से पहले लेना चाहते थे संन्यास : कोच रॉब वॉल्टर

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

साउथ अफ्रीका के कोच रॉब वॉल्टर ने एक खुलासा कर बताया कि क्विंटन डिकॉक वनडे के साथ टी-20 सीरीज से संन्यास लेना चाहते थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट से हुई बातचीत के बाद उन्होंने अपना निर्णय बदला लिया। अब वह भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलेंगे ।
क्विंटन डिकॉक ने विश्व कप के शुरू होने से पहले ही 50 ओवर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बताया था कि वनडे सीरीज में ये उनका अंतिम टूर्नामेंट होने वाला है। सोमवार को साउथ अफ्रीका की टीम का एलान हुआ।
इस दौरान कोच रॉब वॉल्टर ने बताया कि किंटन डिकॉक वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहते थे। लेकिन मैंने उनसे कहा कि वह इस फैसले को अभी के लिए टाल दें। डिकॉक ने वनडे विश्व कप 2023  में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 मैचों में कुल 594 रन बनाएं थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0