जेएनवी पेखूबेला में 9वीं व11वीं कक्षा में पंजीकरण करने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ी
ऊना के जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में कक्षा 9वीं और 11वीं के वर्ष 2024-25 हेतू ऑनलाईन पंजीकरण करने की तिथि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
ऊना के जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में कक्षा 9वीं और 11वीं के वर्ष 2024-25 हेतू ऑनलाईन पंजीकरण करने की तिथि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि ऑनलाईन फॉर्म www.navodaya.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त करैक्शन विंडो 16 से 17 नवंबर तक खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए परीक्षा 10 फरवरी, 2024 को आयोजित होगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0