शिवा पब्लिक स्कूल मोर सिंघी में मनाया गणतंत्र दिवस, मेधावियों को किया सम्मानित 

शिवा पब्लिक  स्कूल मोरसिंघी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Jan 27, 2024 - 22:04
 0  315
शिवा पब्लिक स्कूल मोर सिंघी में मनाया गणतंत्र दिवस, मेधावियों को किया सम्मानित 

अनिल कपलेश। बड़सर  


शिवा पब्लिक  स्कूल मोरसिंघी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में समिति प्रबंधक राकेश शर्मा व मुख्य अध्यापक ज्ञान चंद के द्वारा मुख्यतिथि कैप्टन सुभाष चंद शुक्ला को टोपी  व शॉल पहनकर सम्मानित किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया और परेड  की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अध्यापक ज्ञान चंद के द्वारा स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पड़ी व स्कूल के उपलब्धियों के बारे में बताया। स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न देशभक्ति व गिद्धा, डोगरी डांस, पहाड़ी  नाटी व अन्य गानों पर स्कूल में आये अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर मुख्यतिथि के द्वारा बच्चों से आहवान किया कि यह समय बहुत ही प्रतियोगति का है इसमें बिना पढाई किए सफलता को हासिल नही किया जा सकता है। अपने अध्यापकों व अभिभावकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होनें शिवा पब्लिक  स्कूल मोरसिंघी  उपलब्ध्यिों की सरहाना की। शिवा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राकेश  शर्मा  ने बताया कि हमारे स्कूल का मुख्य लक्ष्य बच्चों का विकास करना है । मुख्यअतिथि के द्वारा स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सांकृतिक कार्यक्रम में  जिन बच्चों ने  भाग लिया उनमें कनिका ,दिवऻसी,  शालिनी,कल्पना, शौर्या, साहिल,  व अन्य बच्चों को ईनाम देकर सम्मानिक किया गया! इस मौके पर शिवा पब्लिक स्कूल  अध्यापको में ज्ञान चंद, वनिता कुमारी, कंचना देवी, आरती देवी, कामिनी, मंगला, दीपिका, अंकिता, रीना व अन्य  गणमान्य लोग उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0