टांडा मेडिकल कालेज में 8 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वूमेन हाॅस्टल: बाली

पर्यटन निगम अध्यक्ष आरएस बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज में 8 करोड़ की लागत से वर्किंग वूमेन हॉस्टल व अन्य स्वास्थ्य परियोजनाओं की घोषणा की। साथ ही राजियाना में ट्यूबवेल व कलेड़ में बस सेवा का शुभारंभ भी किया।

May 17, 2025 - 19:11
 0  144
टांडा मेडिकल कालेज में 8 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वूमेन हाॅस्टल: बाली
टांडा मेडिकल कालेज में 8 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वूमेन हाॅस्टल: बाली

सुमन महाशा। कांगड़ा

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में आठ करोड़ की लागत से वर्किंग वूमेन हाॅस्टल का निर्मित किया जाएगा इसके साथ ही नर्सिंग स्कूल को स्तरोन्नत कर नर्सिंग कालेज निर्मित किया जाएगा इस पर 2 करोड़ सात लाख की राशि व्यय की जाएगी जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 2 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।  राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य के लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए गए हैं। इन स्वास्थ्य संस्थानों में छह-छह विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। शनिवार को डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में नर्सिज वीक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ किसी भी स्वास्थ्य संस्थान की रीढ़ होती हैं तथा नर्सिज ही रोगियों और चिकित्सकों के बीच की अहम कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ को हरसंभव सुविधा मुहैया करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने के लिए आवश्यक नर्सिंग स्टाफ तथा अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त और नवीनतम मशीनों से लैस होने के उपरान्त यह स्वास्थ्य संस्थान लोगों को गुणवत्तापूर्ण उपचार सुविधा प्रदान करने में मील पत्थर साबित होंगे। इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए घरों से दूर या राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर मिलाप,अतिरिक्त निदेशक डॉ मेजर अवनिंद्र कुमार, एसडीएम मुनीष शर्मा, स्टेट प्रेसिडेंट नर्सिस भावना ठाकुर, नर्सिंग प्रेसिडेंट मोनिका राणा, नोडल ऑफिसर निर्मल, मीरा भाटिया, पवना,नर्सिज और प्रशिक्षु नर्सिस मौजूद रहीं।
कलेड़ को बस को दिखाई हरी झंडी, 


आरएस बाली ने कलेड़ में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि इस बस के चलने से विभिन्न पंचायत के लगभग 12 गांवों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया रवीन्द्र चैधरी द्वारा हाल ही में एक 18 सीटर बस का परमिट प्राप्त किया गया है। बस टंग से रमेड़, पौड़ खोली होते हुए 53 मील तक जाएगी। उन्होंने स्थानीय पाठशाला में जल्द शौचालय बनाने के निर्देश दिए।

राजियाना में नए ट्यूबल की दी सौगात
आरएस बाली ने राजियाना में गांव वासियों के साथ मिलकर नवनिर्मित ट्यूबल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है गांवों की समस्याओं के अनुरूप उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा गांव को नया ट्यूबल मिल जाने से इसका लाभ गांव के चार गांवों के सैकड़ों लोगों को होगा और उन्हें पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया इस कार्य पर 13 लाख 50 हजार रुपए की राशि खर्च करके इस कार्य को पूरा किया गया। उन्होंने यहां ओवर हेड वाटर टैंक और हेड पम्प और रास्ते का कार्य करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
 इस अवसर पर आरटीओ मनीष सोनी, बीडीओ लतिका, अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा, विवेक ठाकुर, कमल चैधरी, बीडीसी अध्यक्ष अंजना कुमारी, रवीन्द्र सैनी, हजारा सिंह, कर्म चंद,  विपिन कुमार, सुरेश कुमार, प्रधान संतोष कुमारी, उपप्रधान राज कुमार और ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0