बीएससी, एमएससी नर्सिंग की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

अटल मेडिकल और अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग दूसरे साल की वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।

Nov 24, 2023 - 19:08
 0  288
बीएससी, एमएससी नर्सिंग की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


अटल मेडिकल और अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग दूसरे साल की वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। वार्षिक परीक्षा14 से 23 दिसंबर तक होंगी। इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी 1 से 6 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। 6 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। 7 दिसंबर तक 2,000 रुपये लेट फीस के साथ अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है। 7 दिसंबर से 8 दिसंबर तक परीक्षा फार्म का सत्यापन होने के साथ ही और संबंधित कॉलेजों की ओर से इंटरनल असेसमेंट को 8 दिसंबर तक भरा जा सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी 11 दिसंबर को एडमिट कार्ड अपलोड या प्राप्त कर सकते हैं। वार्षिक परीक्षाएं 14 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित होंगी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0