एक दशक के बाद घर में हारी टीम इंडिया
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।

ब्यूरो रोज़ाना हिमाचल
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। 231 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने उपर के तीन विकेट जल्दी गवा दिया जिसके बाद टीम इंडिया मैच में वापसी कर न सकी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने खराब शुरुआत की। हैदराबाद में इंग्लैंड की टीम ने मैच को 28 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। हार के बाद सीरीज में वह 0-1 से पीछे हो गई। वहीं इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
What's Your Reaction?






