पिछले 34 घंटे से अंधेरे में जी रहा यह गांव

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल नगरोटा सूरियां के अंतर्गत पंचायत स्पेल में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर भारी बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के कारण 28 दिसंबर शनिवार सुबह 7 बजे क्षतिग्रस्त हो गया ।

Dec 29, 2024 - 19:26
 0  108
पिछले 34 घंटे से अंधेरे में जी रहा यह गांव

नितिन भारद्वाज। नगरोटा सूरियां

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल नगरोटा सूरियां के अंतर्गत पंचायत स्पेल में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर भारी बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के कारण 28 दिसंबर शनिवार सुबह 7 बजे क्षतिग्रस्त हो गया । जिस कारण शनिवार सुबह 7 बजे से पंचायत के आधे से ज्यादा लोगों के घरों में विद्युत सप्लाई नहीं है। विभाग द्वारा 29 दिसंबर रविवार को उसकी मुरम्मत कर सप्लाई बहाल करने की कोशिश की गई परन्तु ट्रांसफार्मर लगभग 15 मिनट अपनी सेवाएं दे कर फिर धुआं दे गया और सप्लाई पुनः बाधित हो गई। 

इस बारे जब कार्यरत अतिरिक्त सहायक अभियंता राहुल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफार्मर जल्द आ रहा है तथा शाम तक सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। जबकि समाचार लिखे जाने तक सप्लाई को बाधित हुए 34 घंटे बीत चुके हैं। 

पूर्व प्रधान मीना देवी, समाजसेवी कृष्ण भारद्वाज, पंचायत उपप्रधान विजय गुलेरिया ने विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग कि है की ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड़ को ध्यान में रखते हुए एक अन्य ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर बहुउद्देशीय उपकेंद्र स्पेल के पास उचित स्थान पर नया ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएं तथा शीघ्र सप्लाई बहाल की जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0