एम्स बिलासपुर में प्रशिक्षु डाक्टर ने की आत्महत्या

एम्स बिलासपुर के प्रशिक्षु डाक्टर ने होस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

Feb 12, 2024 - 12:15
 0  1.3k
एम्स बिलासपुर में प्रशिक्षु डाक्टर ने की आत्महत्या

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

एम्स बिलासपुर के प्रशिक्षु डाक्टर ने होस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान परीक्षित (21) पुत्र एके लेखी निवासी इंदौर मध्य प्रदेश के तौर पर तौर हुई है। पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार परीक्षित एम्स बिलासपुर में एमबीबीएस का द्वितीय वर्ष का छात्र था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उसे एम्स होस्टल की चौथी मंजिल से छलांग दी। बताया जा रहा है कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद इस युवक को एमर्जेंसी में भी उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन यहां पर इसकी मौत हो गई। उधर, स्थानीय पुलिस को भी यह सूचना दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। बता दें कि एम्स बिलासपुर में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। लंबे समय से एमबीबीएस के प्रशिक्षु छात्र यहां पर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन इस तरह का मामला सामने नहीं आया था। वहीं, अब इस तरह की अप्रिय घटना घटने के बाद अब यह काफी चर्चा बना हुआ है। बहरहाल, पुलिस इस मसले को लेकर गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0