धारकंडी की सुरम्य पर्वतीय श्रंखलाओं के स्कूलों में योग सत्र का आयोजन 

शाहपुर उपमंडल के धारकंडी क्षेत्र में आयुष विभाग के सौजन्य से योग सत्र आयोजित किया गया। छात्रों को प्राणायाम, आसन और स्वस्थ जीवनशैली की जानकारी दी गई।

May 7, 2025 - 14:34
 0  153
धारकंडी की सुरम्य पर्वतीय श्रंखलाओं के स्कूलों में योग सत्र का आयोजन 
धारकंडी की सुरम्य पर्वतीय श्रंखलाओं के स्कूलों में योग सत्र का आयोजन 

विशाल वर्मा। शाहपुर

योग थीम "एक धरती एक स्वास्थ्य के लिए करें योग" के तहत विकास खण्ड रैत शाहपुर उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वोह में प्राचार्य वचन चन्द के सानिध्य मेँ छात्र एवम छात्राओं के लिए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र रैत स्थित आयुष विभाग के सौजन्य से योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा द्वारा योग सत्र का विधिवत रूप से आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को आसनों,सूक्ष्म व्यायामों, प्राणायामों की  जानकारी विस्तार से दी गई।  तनावमुक्त जीवन जीने के लिए  भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास सत्र भी करवाया गया तथा साथ ही पौधारोपण करने और जंकफूड, नशाखोरी से बचने के लिए बच्चों को प्रेरित भी किया तथा बच्चों ने भी इसके प्रति अपनी गहन रुचि दिखाई,इस अवसर पर  विद्यालय का शिक्षक वर्ग सुदर्शना, निर्मल, सुशील,  विनय, मनमोहन, पूजा, रघुवीर, सुरेश, नरेश, मंचना, रेखा, निशा, अजय, अमीचंद, रविन्द्र, दरीणी स्कूल से राजीव माध्यमिक स्कूल दुल्ली, खरीड़ी एवं लाम के दिनेश शास्त्री  सहित बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा योग सत्र के आयोजन हेतु विद्यालय प्रशासन ने आयुष विभाग का आभार व्यक्त किया एवम पुनः ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आग्रह भी किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0