बिलासपुर में एक व्यक्ति से 1.498 किलोग्राम चरस बरामद
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने गश्त के दौरान टैक्सी सवार एक व्यक्ति को 1.498 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने गश्त के दौरान टैक्सी सवार एक व्यक्ति को 1.498 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त के दौरान भटेड़ के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान मंडी से किरतपुर की ओर जा रही एक टैक्सी को जांच के लिए रोका गया। कार में पीछे की सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान कार सवार व्यक्ति घबरा गया और शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके बैग से 1.498 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान ऐवराज निवासी गांव लंबा डाकघर थाची तहसील बाली चौकी जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी श्रीनयना देवी जी विक्रांत बोंसरा ने की है।
What's Your Reaction?






