एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट के भरें जाएंगे 55 पद
एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट के 55 पदों पर भर्ती की जाएगी। एम्स प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट के 55 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए एम्स प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इनमें चार पद दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं। एम्स में 12 दिसंबर को इंटरव्यू होंगे। उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 45 वर्ष है। उम्मीदवार प्रदेश या केंद्रीय मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 590 और अन्य के लिए 1180 रुपये है।साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे एम्स बिलासपुर पहुंचना होगा। यहां पर उम्मीदवार को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद साक्षात्कार होगा।
What's Your Reaction?






