जलाड़ी की एक छात्रा की टांडा मेडकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत, इलाके में शोक की लहर
शुक्रवार को नादौन के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जलाड़ी की एक छात्रा की टांडा मेडकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।

रूहानी नरयाल। नादौन
शुक्रवार को नादौन के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जलाड़ी की एक छात्रा की टांडा मेडकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे स्कूल व आस पास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतिका संजना ठाकुर जमा दो में आर्ट्स की छात्रा थी जिसकी मौत का कारण स्क्रब टायफस है । यह बीमारी एक जीव के काटने से होती है जोकि अक्सर पहाड़ी व ठंडे स्थलों पर पाया जाता है। जीव के काटने के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही घास में पाए जाने वाले इस दुर्लभ जीव ने इसे काटा था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका को पहले नादौन अस्पताल लाया गया था, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टांडा रेफर कर दिया गया था। पिछले दो दिन से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, परंतु शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान ही उसने आखिरी सांस ली। स्कूल की प्रिंसिपल अंजू मल्होत्रा ने स्टाफ सहित छात्रा की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। छात्रा नघू गांव की निवासी थी। दो बहनों व एक भाई में से वह सबसे बड़ी थी। छात्रा के देहांत से स्कूल सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
What's Your Reaction?






