अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
पुणे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका टीम को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
पुणे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका टीम को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज और गेंदबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके।
श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 43वीं हार का सामना करना पड़ा है। विश्व कप में अब श्रीलंका सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टीम बन गई है। श्रीलंका टीम ने इस मामले में जिम्बाब्वे टीम को भी पीछ छोड़ दिया है। जिम्बाब्वे टीम ने वर्ल्ड कप में कुल 42 मैचों में हार का सामना किया है। वहीं, इंग्लैंड 37 मैच गंवाने के साथ तीसरे और पाकिस्तान 36 मैचों में हारने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद है।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पाथुम निशंका ने कप्तान कुशल मेंडिस के साथ मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। निशंका 46 रन बनाकर आउट हुए, तो मेंडिस 39 रन बनाकर आउट हो गए।
What's Your Reaction?






