आहान ने खिलाया केक, ‘सैयारा’ धुन पर दिखी रियल लव स्टोरी!

आहान पांडे ने अनीत पड्डा को बर्थडे पर केक खिलाया, ‘सैयारा’ गाने पर बना वीडियो वायरल। फैंस बोले– ऑनस्क्रीन नहीं, रियल लाइफ कपल!

Oct 14, 2025 - 08:30
 0  18
आहान ने खिलाया केक, ‘सैयारा’ धुन पर दिखी रियल लव स्टोरी!
source-google

मुंबई।
फिल्म ‘सैयारा’ की जोड़ी आहान पांडे और अनीत पड्डा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में अनीत के 23वें जन्मदिन पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आहान उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं, और बैकग्राउंड में बज रहा है ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक। इस खूबसूरत पल ने फैंस का दिल जीत लिया।

वीडियो reportedly आहान के एक दोस्त की इंस्टाग्राम स्टोरी से लिया गया है और अब कई फैन पेजों पर शेयर हो चुका है। वीडियो में दोनों की मुस्कान और केमिस्ट्री देखकर फैंस कह रहे हैं – “सिर्फ पर्दे पर नहीं, ज़िंदगी में भी सैयारा लव स्टोरी चल रही है!”

गौरतलब है कि मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने भारत में ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो दो नए चेहरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इससे पहले भी दोनों को Coldplay के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया था। वहां से साझा की गई उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ ने भी फैंस के बीच चर्चाओं को हवा दी थी।

सूत्रों के मुताबिक, शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और अब वे एक Committed Relationship में हैं। हालांकि, खबरें हैं कि आदित्य चोपड़ा ने दोनों को अपने रिश्ते को फिलहाल निजी रखने की सलाह दी है ताकि उनके करियर पर इसका असर न पड़े।

फिलहाल, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार यही कह रहे हैं —
“रियल लाइफ में भी सैयारा की कहानी पूरी हो गई!”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0