बीवॉक रिटेल मैनेजमेंट छात्रों को उद्योग विशेषज्ञ का मार्गदर्शन
राजकीय आर्य कॉलेज नूरपुर में बीवॉक रिटेल मैनेजमेंट विभाग ने एडुब्रिज के सहयोग से उद्योग विशेषज्ञ रोहित शर्मा का प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया।

रघुनाथ शर्मा। नूरपुर
राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज, नूरपुर के बी.वोक. रिटेल मैनेजमेंट विभाग ने एडुब्रिज लर्निंग प्रा. लि. के सहयोग से एक प्रेरक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ज़ूडियो स्टोर मैनेजर ने साझा किया अनुभव
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री रोहित शर्मा, स्टोर मैनेजर, ज़ूडियो (टाटा ट्रेंट), पठानकोट, ने रिटेल सेक्टर में उपलब्ध अवसरों, चुनौतियों और उद्योग की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि कॉलेज में अर्जित सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक कार्यस्थल पर किस प्रकार व्यावहारिक रूप में लागू किया जा सकता है। उनके विचारों ने छात्रों को अपने करियर को लेकर प्रेरित और लक्ष्यकेंद्रित बनाया।
उद्योग–शिक्षा के बीच सेतु
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच सेतु का कार्य करते हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. सोहन धीमान ने छात्रों को ऐसे अवसरों का भरपूर लाभ उठाने की सलाह दी ताकि वे भविष्य में उद्योग की जरूरतों के अनुरूप कौशल विकसित कर सकें।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
What's Your Reaction?






