डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में एड्स दिवस पर बच्चों को किया जागरूक
एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा ने विद्यार्थियों ने एड्स श्रृंखला बनाई।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा ने विद्यार्थियों ने एड्स श्रृंखला बनाई। इसके अलावा अध्यापक रोज़ी और वरिंदर कुमार ने भी विद्यार्थियों को एड्स के प्रभाव एवं दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया। स्कूल की प्रिंसिपल एकता अत्री ने भी विद्यार्थीयों को एड्स के बारे में बताया और विद्यार्थियों निहारिका, यशिका, मानवी , कनिष्क, कृष, इशिका, सानवी चौधरी, सानवी ठाकुर, जहान्वी और वैष्णवी ने सुंदर मॉडल और चार्ट बनाये थे उनको शाबाशी दी। इसके अलावा देवन, अदिति ने भी अपने विचार एड्स के प्रति सांझा किए।
What's Your Reaction?






