कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने समर्थकों संग बैठक कर बनाई आगामी रणनीति
बुधवार को बिझड़ी चौक में बैठक हुई जिसमें ढटवाल क्षेत्र से काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
अनिल कपलेश। बड़सर
बुधवार को बिझड़ी चौक में बैठक हुई जिसमें ढटवाल क्षेत्र से काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। बैठक में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया, कामगार अध्यक्ष नरदेव कंवर, कॉमरेड कश्मीर सिंह, मनजीत सिंह डोगरा, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, अरुण ठाकुर, कमल पठानिया, पवन कालिया आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






