सीआरसी सुंदरनगर में दिव्यांग बच्चों हेतु टीएलएम किट का वितरण
सुंदरनगर के सीआरसी केंद्र में पीएमडीके के तहत एडिप योजना से दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क टीएलएम किट वितरित की गई। कार्यक्रम में कुल्लू से आए 6 बच्चों को सहायता मिली।

रोहित कौशल। सुंदरनगर
शुक्रवार को सीआरसी सुंदरनगर में संचालित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (पीएमडीके) के माध्यम से एडिप योजना के अंतर्गत जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, कुल्लू से आए बौद्धिक अक्षमता के छः लाभार्थियों को निःशुल्क टीएलएम किट का वितरण किया गया। पीएमडीके समन्वयक जितेंद्र कुमार ने बताया कि एडिप योजना के अंतर्गत यूडीआईडी एवं बीपीएल कार्ड धारकों को निःशुल्क सहायता उपकरण प्रदान किए जाते हैं। पार दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (सीडीईआईसी) में मूल्यांकन के उपरांत भौतिक चिकित्सक डॉ. सोनू ने लाभार्थी बच्चों के माता पिता को टीएलएम किट के प्रयोग के विषय में जानकारी दी। केंद्र के पुनर्वास अधिकारी डॉ प्रियदर्शी मिश्र ने लाभार्थियों को निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना से अवगत कराया। इस दौरान पीएमडीके सह समन्वयक शिवानी शर्मा, सीडीईआईसी समन्वयक शुभम मिश्र एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






