उपायुक्त कांगड़ा ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बज्रेश्वरी घाट निर्माण, आंगनवाड़ी भवन कार्य का निरीक्षण किया और संयुक्त कार्यालय भवन में हिम ईरा शॉप का उद्घाटन किया।
 
                                सुमन महाशा। कांगड़ा
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को कांगड़ा उपमंडल के विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
🌉 बज्रेश्वरी घाट निर्माण कार्य का लिया जायजा
उपायुक्त सर्वप्रथम बनेड़ खड्ड पर निर्माणाधीन बज्रेश्वरी घाट के कार्य स्थल पर पहुंचे और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट निर्माण कार्य को अगले माह तक पूरा किया जाए।
उन्होंने बताया कि यह घाट माँ बज्रेश्वरी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
“हरिद्वार की तर्ज पर यहां संध्या आरती आयोजित होगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष अनुभव होगी,” — उपायुक्त हेमराज बैरवा।
उन्होंने बताया कि घाट पर भव्य स्टेज, चेंजिंग रूम, आकर्षक द्वार, पार्क, रोशनी व्यवस्था और शौचालय जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
🏫 आंगनवाड़ी भवन कार्य की समीक्षा
इसके बाद उपायुक्त ने ओबीसी कार्यालय के साथ बन रहे आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
🛍️ हिम ईरा शॉप का उद्घाटन
उपायुक्त कांगड़ा बाद में संयुक्त कार्यालय भवन पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) के लिए बनाए गए हिम ईरा शॉप का उद्घाटन किया।
इस शॉप पर लगभग 1.7 लाख रुपये की लागत आई है। उपायुक्त ने एसडीएम कांगड़ा और संबंधित अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए आय बढ़ाने, लोन सुविधाओं और दीर्घकालिक आय के साधनों के बारे में जानकारी दी।
👥 कार्यक्रम में रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एसडीएम इशांत जसवाल, खंड विकास अधिकारी पारूल कटियार, ट्रस्ट सदस्य अशोक हिमाचली, उमाकांत, इशांत चौधरी, कैप्टन शैलेश, स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
 
     
     
     
                             
                            
 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                            