रोहतांग व सोलंग वेली में ताजा हिमपात के बाद उमड़ा पर्यटकों का सैलाब
अटल टनल रोहतांग और सोलंग वेली में हुई ताजा बर्फबारी को देखने के लिए शनिवार को पर्यटकों का सैलाब उमड़ा।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
अटल टनल रोहतांग और सोलंग वेली में हुई ताजा बर्फबारी को देखने के लिए शनिवार को पर्यटकों का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही मनाली से सोलंगनाला तक वाहनों की लाइन लग गई। शुक्रवार को बर्फबारी होने से पर्यटक अटल टनल की ओर अधिक संख्या में गए। बाहंग और वशिष्ठ चौक के समीप सड़क की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिससे यहां पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो रही है। इस कारण वाहनों की लाइन लग गई। जिससे निकलने में लोगों को काफी परेशानी हुई।
What's Your Reaction?






