दो अलग- अलग मामलों में हेरोइन के साथ चार लोग गिरफ्तार, आगामी कार्रवाई में जुटी पुलिस 

जिला ऊना में नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसमें उपमंडल गगरेट और अंब में पुलिस की ओर से अलग- अलग कार्रवाई में 10.17 ग्राम

Oct 26, 2023 - 16:12
 0  252
दो अलग- अलग मामलों में हेरोइन के साथ चार लोग गिरफ्तार, आगामी कार्रवाई में जुटी पुलिस 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

जिला ऊना में नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसमें उपमंडल गगरेट और अंब में पुलिस की ओर से अलग- अलग कार्रवाई में 10.17 ग्राम हेरोइन के साथ चार लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में गगरेट पुलिस ने दो लोगों को 7.74 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पुष्पिंदर सिंह (29), निवासी गांव बग, डाकघर घुमारवीं और सन्नी, निवासी गांव समलाह डाकघर भटवारा, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के तौर पर हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है ।
दूसरे मामले में अंब पुलिस टीम ने अठवां क्षेत्र में दो युवकों से 2.43 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम अंब के थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम ने शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली, इनके पास से 2.43 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0