24 नवंबर को माता बालासुंदरी गौशाला में गोपाष्टमी का किया जाएगा आयोजन 

सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा ने गरुवार को पशु क्रुरता निवारण समति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि नाहन के समीप माता बालासुंदरी गौशाला में 24 नवंबर को गोपाष्टमी का आयोजन किया जाएगा।

Oct 26, 2023 - 15:46
 0  297
24 नवंबर को माता बालासुंदरी गौशाला में गोपाष्टमी का किया जाएगा आयोजन 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा ने गरुवार को पशु क्रुरता निवारण समति (एसपीसीए) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि नाहन के समीप माता बालासुंदरी गौशाला में 24 नवंबर को गोपाष्टमी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन परम्परागत ढंग से हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है।
उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि शहर में आवारा कुत्तों से आम जन को हो रही परेशानी के दृष्टिगत प्रस्तावित ‘‘डॉग शैल्टर’’ के निर्माण संबंधी कार्य की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाए। उन्होंने नगर परिषद को शहर के समीप स्थित कूडा संयंत्र के पास मुख्य सड़क के स्थान को शीघ्र कवर करने के लिए कहा ताकि कोई भी पशु कूड़ा-कर्कट तक न पहुंच पाए।
उपायुक्त ने जिले के सभी पशुपालन डिस्पैंसरी में समुचित मात्रा में पशु औषधियों उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने माता बालासुंदरी गौशाला में भारी बारिश के दौरान भवन को हुए नुकसान की मुरम्मत हेतु एस्टीमेट प्रस्तुत करने के लिए कहा ताकि जरूरी मुरम्मत कार्यों को संपन्न किया जा सके।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक नीरू शबनम ने बैठक का संचालन करते हुए समिति के कार्यों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस बैठक में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संजय तोमर, जिला आयुर्वेद अधिकारी राजन सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी मोनिषा अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ,पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी, पशु क्रुरता निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों में आर.पी. बंसल, संजीव शर्मा, सुनील गौड़, सतीश राणा, सचिन गर्ग, गौरव शर्मा आदि सदस्य भी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0