संयुक्त कार्यालय भवन के प्रांगण में लगा हिम इरा स्टाल

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की पहल पर संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में हिम इरा स्टॉल लगाया गया है, जहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया है।

May 26, 2025 - 21:38
 0  117
संयुक्त कार्यालय भवन के प्रांगण में लगा हिम इरा स्टाल

सुमन महाशा। कांगड़ा

विकासखंड कार्यालय कांगड़ा में हिम इरा शॉप चलाई जा रही है जहां पर लोग स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों को खरीद सकते हैं।
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने हिम इरा का एक स्टॉल संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा के प्रांगण में स्थानीय उत्पादों के प्रचार हेतु लगवाया है। संयुक्त कार्यालय भवन के इस हिम इरा के स्टॉल में स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को दूर-दूर से माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोग भी देख और खरीद सकेंगे। स्टॉल पर कार्यरत महिला प्रवीण कुमारी, नीतू, सुमन और सपना ने बताया कि इनके पास स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में हर तरह के आचार, सेमियां, फूल-बड़ियां, साबुन, विभिन्न प्रकार की बड़ियां मौजूद हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0