हिंदी दिवस प्रतियोगिताओं में अंशुल रहा अव्वल

जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर में हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अंशुल ने स्वरचित कविता पाठ में प्रथम स्थान हासिल किया।

Sep 26, 2025 - 23:28
Sep 26, 2025 - 23:33
 0  27
हिंदी दिवस प्रतियोगिताओं में अंशुल रहा अव्वल
हिंदी दिवस प्रतियोगिताओं में अंशुल रहा अव्वल

मनोज धीमान। पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


विद्यार्थियों की शानदार भागीदारी

प्रतियोगिताओं में हिंदी के साथ-साथ अन्य विषयों के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इस आयोजन के लिए हिंदी विभाग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में भाषा के प्रति गर्व और सृजनशीलता की भावना मजबूत होती है।


कविता पाठ में अंशुल अव्वल

स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुव देव शर्मा, अनुराग शर्मा और मोनिका चौधरी शामिल रहे। परिणाम में बीकॉम तृतीय वर्ष के अंशुल ने प्रथम, रिया ने द्वितीय और वंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।


अन्य प्रतियोगिताओं के नतीजे

  • निबंध लेखन : दीपाली प्रथम, अंशुल द्वितीय, पल्लवी तृतीय।

  • नारा लेखन : रितिका अवस्थी प्रथम, साक्षी द्वितीय, अतुल तृतीय।

  • हिंदी सुलेख : नेहा व शिया राणा (प्रथम व द्वितीय), स्नेहा भारती व साक्षी (तृतीय)।

  • भाषाई प्रतियोगिता (विलोम, पर्यायवाची, मुहावरे, लोकोक्ति) : स्नेहा भारती प्रथम, सुहानी द्वितीय, सेजल राणा तृतीय।


विभागीय सहयोग

इस आयोजन में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शिल्पी और सहायक प्राध्यापक श्रीमती आमना देवी का विशेष सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0