जमानाबाद-अब्दुल्लापुर में 24-25 मार्च को ऐतिहासिक छिंज मेला, कुश्ती व सांस्कृतिक संध्या मुख्य आकर्षण

जमानाबाद और अब्दुल्लापुर गांव में पूर्व कई वर्षों से आपसी भाईचारे का संदेश रहा है ऐतिहासिक छिंज मेला जो कि दो परस्पर गांव के बजुर्गों द्वारा शुरू किया गया था जिस रीत को निभाने में आज भी दोनों गांव के लोगों में काफ़ी उत्साह दिखता है।

Mar 20, 2025 - 21:40
 0  207
जमानाबाद-अब्दुल्लापुर में 24-25 मार्च को ऐतिहासिक छिंज मेला, कुश्ती व सांस्कृतिक संध्या मुख्य आकर्षण

सुमन महाशा। कांगड़ा

जमानाबाद और अब्दुल्लापुर गांव में पूर्व कई वर्षों से आपसी भाईचारे का संदेश रहा है ऐतिहासिक छिंज मेला जो कि दो परस्पर गांव के बजुर्गों द्वारा शुरू किया गया था जिस रीत को निभाने में आज भी दोनों गांव के लोगों में काफ़ी उत्साह दिखता है। इस बर्ष यह मेला दोनों पंचायतों के सहयोग से 24 ओर 25 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन मेले का आयोजन जमानाबाद और दूसरे दिन अब्दुल्लापुर द्वारा किया जाएगा। 

23 मार्च शाम को दोनों गांव के लोग अपने अपने पूजा स्थल से पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मेला स्थल पर पहुँचेंगे और पूजा अर्चना करेंगे साथ ही 23 मार्च को अब्दुल्लापुर छिंज मेला कमेटी और पंचायत के सहयोग से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे वॉइस ऑफ़ पंजाब फेम दिशिता सिंह, 

विख्यात गायक शान सिंह, नीतीश मेहरा, बटुआ कुन्दना दे वो मझाजियाँ फेम कुमार विक्की, अभिषेक और हिमाचली एंकर संदीप चौधरी मुख्य कलाकर होंगे। 

दो दिवसीय मेले में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें बॉलीबॉल, कबड्डी जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतिस्धाएँ होंगी। 24 मार्च को जमानाबाद छिंज मेला कमेटी व ग्राम पंचायत के तत्वावधान में कुश्तियों का आयोजन होगा जिसमें बाहरी राज्यों के पहलवानों के साथ साथ हिमाचली पहलवानों को भी तरजीह दी जाएगी और आकर्षक मालिया विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह जानकारी प्रधान छिंज मेला कमेटी जमानाबाद फ़ौजा सिंह ने दी। छिंज मेला कमेटी अब्दुल्लापुर प्रधान देश राज चौधरी ने बताया कि 25 मार्च को अब्दुल्लापुर कमेटी और पंचायत के सहयोग से कुश्तियों का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें ईनामी पहलवान अपने जौहर दिखाकर मेले को चार चांद लगाने में भरसक प्रयास करेंगे और विजेता पहलवानों को उचित सम्मान राशि के रूप में दी जाएगी, साथ ही 25 मार्च को खेल कूद प्रतियोगिता का समापन होगा जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर दोनों गांवो के बुद्धिजीवी सदस्यगण और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0