HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने चामुंडा मंदिर में टेका माथा
HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने शरद नवरात्रों पर चामुंडा मंदिर में माथा टेका। व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए मंदिर विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के उपाध्यक्ष अजय वर्मा शरद नवरात्रों के अवसर पर माता चामुंडा देवी मंदिर पहुंचे और पिंडी स्वरूप माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा-अर्चना और व्यवस्थाओं की सराहना
मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ने उपाध्यक्ष अजय वर्मा से पूजा-अर्चना करवाई। इस अवसर पर उनके साथ डीएम पंकज चड्डा, टेंपल ऑफिसर चामुंडा जी और पवन गोस्वामी भी मौजूद रहे।
अजय वर्मा ने मंदिर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि जिला कांगड़ा सौभाग्यशाली है, जहां अनेकों देवस्थल हैं और यहां आने वाले श्रद्धालु प्रदेश की शान हैं।
हर संभव सहयोग का आश्वासन
उन्होंने कहा कि मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मंदिर के विकास के लिए हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
अजय वर्मा ने कामना की कि मां चामुंडा का आशीर्वाद पूरे प्रदेश और नागरिकों पर सदा बना रहे।
What's Your Reaction?






