हैदराबाद में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर गरजे भारतीय बल्लेबाज़
हैदराबाद में दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ इंग्लिश गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट रहे हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हैदराबाद में दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ इंग्लिश गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जेस्वाल ने 80 रन की ताबड़तोड़ परी खेली। इसके बाद बेटिंग करने आए के एल राहुल ने भी शानदार 76 रन बनाए । जड़ेजा और अक्षर पटेल ने 80 व 46 रन बनाए। जिससे भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दिन के अंत तक टीम का स्कोर 417/6 विकेट रहा।
What's Your Reaction?






