निर्वाचक नियमावली के प्ररूप के प्रकाशन संबंधित सूचना : एसडीएम कांगड़ा
कांगड़ा सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचकगणों को सूचना दी जाती है कि निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम - 1960 के अनुसार तैयार हो गई है

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचकगणों को सूचना दी जाती है कि निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम - 1960 के अनुसार तैयार हो गई है और उसकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान मेरे कार्यालय में या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार के कार्यालय में व प्रत्येक मतदान केंद्र पर अभिहित अधिकारियों के पास कार्यालय समय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
निर्वाचक नामावली के तैयार किए जाने की अहर्क तारीख 01-01 -2024 है।
यदि उपरोक्त अहर्क तारीख के संदर्भ में नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा या किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिए कोई आक्षेप किया जाता है या प्रविष्टि की विशिष्टीयों की बाबत कोई आक्षेप हो तो वह 09-12-2023 को या इससे पूर्व प्रारूप 6, 7, 8 में से समुचित हो उस प्रारूप में दाखिल किया जाए।
हर ऐसा दावा या आक्षेप या तो मेरे कार्यालय में या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) के कार्यालय में या संबंधित मतदान केंद्र पर अभिहीत अधिकारी के समक्ष पेश किया जाए या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,उप- मंडल अधिकारी (नागरिक), कांगड़ा, जिला कांगड़ा पते पर डाक द्वारा भेजा जाए ताकि वह मुझे उपरोक्त तारीख के अपशचात मिल जाए।
What's Your Reaction?






