टूलेन की बजाय फोरलेन ही बनाई जाए सड़क, लोगों ने फोरलेन विभाग से की मांग  

नादौन क्षेत्र में बन रहे फोरलेन के अंतर्गत हमीरपुर मार्ग पर स्थित जलाड़ी बस स्टॉप के पास बन रहे टूलेन का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया है।

Oct 27, 2023 - 18:32
 0  162
टूलेन की बजाय फोरलेन ही बनाई जाए सड़क, लोगों ने फोरलेन विभाग से की मांग  

रूहानी नरयाल।  नादौन

नादौन क्षेत्र में बन रहे फोरलेन के अंतर्गत हमीरपुर मार्ग पर स्थित जलाड़ी बस स्टॉप के पास बन रहे टूलेन का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस क्षेत्र में भी टूलेन की बजाय फोरलेन सड़क ही बनाई जाए। इस संबंध में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिला है।
स्थानीय निवासियों कृपाल ठाकुर, सुशील कुमार, मंजीत परिहार, राजीव परिहार, प्रदीप परिहार, प्रभात सिंह, विशाल ठाकुर, नवीन, जगजीत सिंह,  जितेंद्र कंवर, सतपाल, राकेश, मंजीत आदि का कहना है कि नादौन हमीरपुर मार्ग पर जलाड़ी बस स्टॉप के आसपास के फोरलेन के भाग को टूलेन में बदल दिया गया है और इस भाग को वर्तमान स्थान से काफी ऊंचा उठाया जा रहा है। जिससे उन लोगों को परेशानी हो रही है जिनके घर व दुकान इसकी जद में आने से तो बच गए हैं परंतु मार्ग के साथ सटे होने के कारण उनके रास्ते बंद हो गए हैं वहीं खुदाई के कारण उनके भवन परिसर भी हिल चुके हैं। इतना ही नहीं उन्हें इस बात की चिंता भी सता रही है कि बरसात के समय बरसाती पानी उनके भवनों में घुस जाएगा। 
लोगों का कहना यह है कि यदि वह लोग थोड़ा पीछे हटकर भवन निर्माण कर लें और बाद में इस स्थल को फिर फोर लेन बनाने का प्रयास हुआ तो उन्हें और अधिक परेशानी होगी। जबकि जिन लोगों के पास इससे पीछे भूमि ही उपलब्ध नहीं है उन्हें तो और अधिक परेशानी होने वाली है। इसीलिए ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि इस स्थल को टूलेन की बजाय फोरलेन किया जाए ताकि उनकी समस्या का स्थाई समाधान हो सके और बार-बार उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े। 
इस संबंध में एसडीम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि जिन भवनों के रास्ते बंद हो रहे हैं उन्हें रास्ते के प्रावधान के साथ-साथ बरसाती पानी से बचाव के लिए भी उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे भवनों के लिए न केवल रास्तों का प्रावधान किया जा रहा है बल्कि अंडरपास और ओवर पास बनाने का भी प्रावधान है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि इस संबंध में उन्हें कोई समस्या हो तो वह विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0