एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन देहरी और नगरोटा बगवां की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की।

Nov 1, 2025 - 23:52
 0  27
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत

सुमन महाशा। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-‘बी’ मैचों का शुभारंभ आज एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में हुआ। उद्घाटन समारोह में नगर परिषद कांगड़ा के पार्षद अशोक शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने अतिथि का औपचारिक स्वागत किया।


🏏 पहला मैच: देहरी ने ढलियारा को दी करारी मात

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा और गवर्नमेंट कॉलेज देहरी के बीच खेला गया।
ढलियारा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम मात्र 10.2 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट हो गई।

  • भूपेंद्र ने 19, गुरतेज ने 14 और अभिषेक ने 10 रन बनाए।
  • देहरी की ओर से पंकज ने 3 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके।
  • अनमोल ने 3 और कृष ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरी ने केवल 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की।

  • दीक्षांत ने 10 गेंदों में 23 रन, पंकज ने नाबाद 18 रन और अनमोल ने नाबाद 23 रन बनाए।

🏆 दूसरा मैच: नगरोटा बगवां की रिकॉर्ड जीत

दूसरे मैच में नगरोटा बगवां और मटौर कॉलेज आमने-सामने थे। इस मैच के मुख्य अतिथि नगर परिषद कांगड़ा के नामित पार्षद राकेश कुमार रहे।

नगरोटा बगवां के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नगरोटा बगवां की टीम ने 20 ओवर में 291 रन का विशाल स्कोर बनाया।

  • साहिल ने 78, तनिष्क ने 71 और वीरेन ने 42 रन जोड़े।
  • मटौर की ओर से अमित ने 3, जबकि आदित्य, हर्ष और सक्षम ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मटौर की टीम मात्र 60 रन पर सिमट गई, और नगरोटा बगवां ने यह मैच 231 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया।


🎯 खेल भावना और टीमवर्क की मिसाल

प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता से छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की भावना मजबूत होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज हमेशा युवाओं को खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।


What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0