कांगड़ा सराफा बाजार में काली माता पूजा का भंडारा, हजारों ने लिया प्रसाद
कांगड़ा सराफा बाजार में काली माता पूजा समारोह के तहत भंडारे का आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, सोमवार को शोभायात्रा और विसर्जन होगा।
सुमन महाशा। कांगड़ा।
कांगड़ा के सराफा बाजार में चल रहे साप्ताहिक काली माता पूजा समारोह के तहत शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कांगड़ी धाम का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।
🍛 भंडारे में उमड़ी भक्तों की भीड़
भंडारे में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। लोगों ने भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया और माता काली के जयकारों से पूरा सराफा बाजार गूंज उठा।
इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्की मल्होत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
🪔 25 वर्षों से जारी परंपरा
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कोलकाता से कांगड़ा में कार्यरत स्वर्णकार कारीगर पिछले 25 वर्षों से हर साल काली माता की पूजा का आयोजन करते हैं।
यह परंपरा आज भी पूरे श्रद्धा और उत्साह से निभाई जा रही है।
🎉 सोमवार को होगी शोभायात्रा और विसर्जन
आयोजन समिति के रिंकू ठाकुर, रामू, आशीष बप्पा, अशोक, श्रीकांत, राकेश और पंडित ने बताया कि सोमवार को बाजार में हवन यज्ञ के उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा के बाद बैंड-बाजों के साथ काली माता की प्रतिमा का विसर्जन बनेर खड्ड कांगड़ा बाईपास पर किया जाएगा।
🙏 भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ कार्यक्रम
पूरे सराफा बाजार में धार्मिक वातावरण रहा। दुकानदारों व श्रद्धालुओं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0