इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में बनाई जगह 

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में चल रहे इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैचों में राजकीय कॉलेज मंडी ने राजकीय कॉलेज

Oct 27, 2023 - 18:41
 0  225
 इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में बनाई जगह 

सुमन महाशा।  कांगड़ा 

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में चल रहे इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मैचों में राजकीय कॉलेज मंडी ने राजकीय कॉलेज रामपुर को 53- 18 ,राजकीय कॉलेज संजौली ने राजकीय कॉलेज ऊना को 32-23, राजकीय कॉलेज भोरंज ने राजकीय कॉलेज सोलन को 45-33, पीजी सेंटर शिमला ने राजकीय कॉलेज धर्मशाला को 81-63 और एमएलएसएम सुंदरनगर ने राजकीय कॉलेज हमीरपुर को 63-58 से हराया ।
इसके बाद हुए क्वार्टर फाइनल के मैचों में राजकीय कॉलेज सरकाघाट ने मंडी को 62-35, पीजी सेंटर शिमला ने सुंदरनगर को 70-53, एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने संजौली को 87-23 और राजकीय कॉलेज ठियोग ने राजकीय कॉलेज भोरंज को 63-51 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा और पीजी सेंटर शिमला तथा राजकीय कॉलेज सरकाघाट और राजकीय कॉलेज ठियोग के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0