एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में राष्ट्रीय गणित दिवस का किया आयोजन
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल के निर्देशन में गणित विभाग द्वारा किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह पटियाल के निर्देशन में गणित विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।
भाषण प्रतियोगिता में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें जमा दो की छात्रा समृद्धि ने प्रथम स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र शिवांशु ने द्वितीय स्थान और बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कल 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सिमरन ने प्रथम स्थान, एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र सतीश कुमार ने द्वितीय स्थान और बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र सक्षम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
डॉ अरुणदीप शर्मा, प्रो शुभम आहलूवालिया, प्रो बिपाशा राणा और प्रो इंदु संबियाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में डॉ अभिषेक द्विवेदी, डॉ ऋचा वोहरा, प्रो शिवानी धीमान, प्रो अंकिता शर्मा, प्रो सवेता राणा, प्रो कीर्ति राणा तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






