एनएसयूआई ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म वस्त्र
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई जिला मंडी इकाई के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल कें नेतृत्व में बुधवार को जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित किए ।

रोहित कौशल । सुंदरनगर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई जिला मंडी इकाई के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल कें नेतृत्व में बुधवार को जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित किए । यह वस्त्र वितरण एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय वस्त्र दान अभियान के अंतर्गत किया गया। एनएसयूआई ने नेरचौक व सुंदरनगर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों को इस अभियान के अंतर्गत वस्त्र वितरित किए एनएसयूआई द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में वस्त्र दान अभियान चलाया गया था जिसके अंतर्गत एनएसयूआई जिला मंडी इकाई के कार्यकर्ताओं ने भी वस्त्र एकत्रित किए थे जिन्हें बुधवार को जरूरतमंदों में वितरित किया गया। एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि एनएसयूआई द्वारा शीत ऋतु को देखते हुए पूरे प्रदेश में वस्त्र एकत्रित करने के लिए अभियान चलाया गया था जिसके अंतर्गत वस्त्र एकत्रित करके जरूरतमंदों में दान किए गए।
इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल , पूर्व महासचिव कर्ण सिंह , कुंवर सिंह , मोहित कुमार , जुबेर अख्तर , हर्ष व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






