एनएसयूआई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
भारतीय राष्ट्रीय छात्र दिवस एनएसयूआई जिला मंडी इकाई के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में विश्राम गृह सुंदरनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

रोहित कौशल। सुंदरनगर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र दिवस एनएसयूआई जिला मंडी इकाई के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल की अध्यक्षता में विश्राम गृह सुंदरनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गांधी द्वारा दिखाए गए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि आज उनके उन आदर्शों को भी याद करने का दिन है जिसकी बदौलत उन्होंने बिना हथियार उठाए अंग्रेजों को भारत से बाहर खदेड़ दिया था। उनके विचार ही उनकी आक्रमण और ढाल दोनों थे। उनके विचार आज भी राष्ट्रीय एकता को दर्शाते हैं ।
इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल , पूर्व महासचिव कर्ण सिंह, मोहित कुमार, जुबेर, विशाल, दिव्या, निखिल , संजय, शुभम, साहिल व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






