राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने निकाली प्रभात फेरी, प्रोजेक्ट वर्क के रूप में बच्चों ने खरीडी मैदान किया साफ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल नादौन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने जैन मोहल्ले व रतन गली में प्रभात फेरी निकाली

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल नादौन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने जैन मोहल्ले व रतन गली में प्रभात फेरी निकाली और उसके बाद योग क्रियाएं की। इस दौरान प्रोजेक्ट वर्क के रूप में बच्चों ने खरीडी मैदान में झाड़ियों तथा घास को काटा। कार्यक्रम अधिकारी सुशील व अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में स्रोत व्यक्ति के रूप में भारतीय स्टेट बैंक से आए विक्रांत तथा टीम ने बच्चों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें शिक्षा व ऋण, व्यवसाय ऋण तथा सुरक्षित लेनदेन व साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए जानकारी दी।
इस शिविर में आकाश, आदित्य, विकास, मुलाई, शुभम, मुनीश कार्तिक, अनमोल, तनिष अनीश, साइजन, मोहित, रुद्रांश ऋषभ, शिवम, अंशुल, राधे आदि भाग ले रहे हैं।
What's Your Reaction?






