एक हजार एसएमसी शिक्षकों को छुट्टियों का भी मिलेगा वेतन
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब एक हजार एसएमसी शिक्षकों को छुट्टियों का वेतन भी दिया जाएगा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब एक हजार एसएमसी शिक्षकों को छुट्टियों का वेतन भी दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निर्देशों पर उच्च शिक्षा निदेशालय इस संबंध में प्रस्ताव बनाने में जुट गया है। जनवरी और फरवरी 2023 का शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय छुट्टियों के वेतन का भुगतान कर चुका है।
प्रदेश के स्कूलों में 2555 एसएमसी शिक्षक कार्यरत हैं। करीब एक हजार शिक्षक उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत कार्य कर रहे हैं। इन शिक्षकों को छुट्टियों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। बीते दिनों शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के समक्ष इस मामले को उठाया था।
शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा निदेशक को इन शिक्षकों को बकाया वेतन के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से पहले ही अपने शिक्षकों को यह वेतन दे दिया गया है। ऐसे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने भी छुट्टियों के वेतन को तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






